GalwanValley Dispute: India-ChinaLAC: गलवान में पीछे हटा ड्रैगन. LAC पर पीछे हटी चीनी सेना | border
2020-07-06 14
लद्दाख सीमा पर LAC के पास चीनी सेना ने आखिरकार अपने टेंट हटाने शुरू कर दिए हैं. दोनों सेनाओं के बीच हुई बातचीत के आधार पर चीनी सेना करीब एक-दो किमी. तक पीछे हट गई है. अब इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर दिया है.